इटारसी। मतदान जागरूकता का स्वीप प्लान कार्यक्रम ‘मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’ आज शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय इटारसी आयोजित किया गया। संस्था प्रमुख डॉ.राकेश मेहता ने राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में छात्र-छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालयीन स्टाफ को शपथ ग्रहण कराया।
प्राचार्य ने कहाकि लोकतंत्र का मूल आधार मतदाताओं को जागरूक करना है। पूरे विश्व में भारत सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। लोकतंत्र की सफलता स्वतंत्र, निष्पक्ष नीति-परक और प्रत्येक नागरिक के प्रलोभन-रहित सहभागिता पर निर्भर करती है। अत: यह सबके लिए आवाश्यक हो जाता है कि हम न केवल इस अधिकार को समझें,अपितु सहज सहभागिता हेतु निर्वाचन प्रक्रिया को जानें ताकि सहज रूप से इस प्रक्रिया में भाग ले सकें।
इस अवसर पर स्टाफ के समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ.रश्मि तिवारी, डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ.व्हीके कृष्णा, डॉ.कनकराज, डॉ. अंसुता कुजूर, राजनीति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष सुशीला वरवड़े, योगेश गौर एवं डॉ.दुर्गेश कुमार लसगरिया उपस्थित रहे।