राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सारिका के गीत जारी किये

  • वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, थीम पर सारिका ने तैयार किये हैं वीडियो गीत
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मार्गदर्शन में सारिका कर रही है जागरूक
  • वोट जैसा कुछ नहीं, हम मतदाता हैं का संदेश बतायेगा, अमूल्य मत का महत्व – अनुपम राजन

इटारसी। वोट जैसा कुछ नहीं, हम मतदाता हैं, वोट डालेंगे हम जरूर, लोकतंत्र से नाता है, जैसे गीतों का वीडियो संग्रह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जारी किया।

इस अवसर पर श्री राजन ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत सारिका के इन गीतों से मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने में मदद मिलेगी। सारिका ने बताया कि अनुपम राजन के मार्गदर्शन में इन गीतों को तैयार किया है। मतदाता जागरूकता के इन गीतों का संगीत, गायन एवं निर्माण स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने किया है। इन गीतों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को लोकतंत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिये प्रेरित करने जारी किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस क्यों मनाया जाता है

सारिका ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। इसलिये 25 जनवरी को ही हर वर्ष को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत सन 2011 से की गई है। यह 13 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। इस दिन अमूल्य मत का महत्व बताने अनेक जागरूकता गतिविधियां की जाती हैं। इस वर्ष की थीम-वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रखी गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!