होशंगाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा (Deputy District Election Officer Mohini Sharma) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2021 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में प्रात: 10:30 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक (मतदाता परिचय पत्र) डाउनलोड सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है। जिससे मतदाता आसानी ई-इपिक मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकेंगें। उक्त कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं।