राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन

राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन

प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिये

इटारसी। नेहरू युवा केंद्र (Nehru Youth kendra) कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को युवा सप्ताह का समापन किया गया।
युवा समन्वयक खगेंद्र खां ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में स्वामी विवेकानन्द आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं। विशेषकर भारतीय युवाओं के लिए स्वामी विवेकानन्द से बढ़कर दूसरा कोई नेता नहीं हो सकता। होशंगाबाद ब्लॉक प्रभारी राजेश मालवीय ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र होशंगाबाद द्वारा 12 से 19 जनवरी तक युवक मंडल/ महिला मंडल के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ग्राम भीलाखेड़ी के नेशनल युवा मंडल के माध्यम से राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के माध्यम से पेंटिंग, डांस, मेंहदी इत्यादि प्रतियोगिताएं कराई गई। साथ ही इसमें खेल गतिविधियां भी कराई गई। पेटिंग में प्रथम तहजीबा खान, द्वितीय वैष्णवी मालवीया व तृतीय स्थान पायल पटेल रही। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम शिखा द्वितीय कनक, तृतीय याशिका रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान राधिका पटेल, द्वितीय नंदनी पटेल, तृतीय स्थान कुमकुम मालवीया रही। इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर युवा संसद में प्रथम विजेता रागिनी पटेल इटारसी, आकाश राजपूत, हरीश सादराम का नेहरू युवा केंद्र होशंगाबाद द्वारा सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!