प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर आयोजन 18 को

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

इटारसी। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (National Institute of Natural Medicine), पुणे द्वारा तृतीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (Naturopathy Day) पर लायंस क्लब  फ्रेन्ड्स (Lions Club Friends) के तत्वावधान में 18 नवंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा।लायंस क्लब जसवीर सिंह छाबड़ा (Lions Club Jasvir Singh Chhabra) ने बताया कि इस दौरान सुबह 11 बजे से वृंदावन गार्डन, न्यास कालोनी में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से जीवन शक्ति बढ़ाने की उपाये बताये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!