नव वर्ष में 86 दिन शादियों के शुभ महुर्त, सर्वाधिक शादी मई-जून में
नव वर्ष में 86 दिन शादियों के शुभ महुर्त

नव वर्ष में 86 दिन शादियों के शुभ महुर्त, सर्वाधिक शादी मई-जून में

मार्च में शादियां बंद रहेंगी, गुरू अस्त के बाद खरमास

इटारसी। मां चामुण्डा दरबार भोपाल के पुजारी गुरु पंडित रामजीवन दुबे ने बताया की शादी की तारीख निकालने में वर को सूर्य एवं चंद्र शुभ, वधु को गुरू, चंद्र शुभ देखकर रेखा सहित शादी निकाली जाती हैं। विबाह के सूर्य मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक, मकर कुंभ में शादियां होतीं हैं। देव शयनी एकादशी 20 जुलाई से देवउठनी एकादशी 15 नव बर तक शादियां बंद रहेगी। देवउठनी एकादशी पर तुला के सूर्य हैं। तुला के सूर्य में शादी वर्जित मानी गई है। मर्जी से शादी करने वालों को कोई नहीं रोकता। खरमास में 16 दिस बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक शदियां बंद रहेंगी।

नव वर्ष 2022 में 86 दिन गूंजेगी शहनाई
जनवरी: 15, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30- 11 दिन शादी
फरवरी: 4, 5, 6, 9, 10, 11, 16, 17, 18, 19, 20, 21- 12 दिन शादी

बसंत पंचमी 5 फरवरी शादी का अबूझ महुर्त
मार्च: गुरू अस्त, खरमास के कारण शादी बंद रहेगी

अप्रैल: 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28- 9 दिन शादी
मई: 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26, 31- 19 दिन शादी

3 मई अक्षय तृतीया अबूझ महुर्त सर्वाधिक शादियां है।

जून: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23, 26- 18 दिन शादी
जुलाई: 2, 3, 5, 6, 8- 5 दिन शादी

भड़ली नवमी अबूझ महुर्त 8 जुलाई
देवशयनी एकादशी 10 जुलाई से
देवउठनी एकादशी 4 नव बर तक
चर्तुमास चार माह शादियां बंद रहेगी।

नवबर: 26, 27, 28- 3 दिन शादी।
दिसबर: 2, 3, 4, 7, 8, 9, 13, 14, 15-9 दिन शादी होगी। गहनें, साडिय़ां, सजावट, ताम-झाम पर महंगाई की मार शदियों में स्पष्ट दिखाई देगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!