नवअभ्युदय ने पथरोटा पंचायत में किया पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जन अभियान परिषद (Jan Abhiyan Parishad) की चयनित नवांकुर संस्था नव अभ्युदय (Navankur Sanstha Nav Abhyudaya) ने सेक्टर 2 के ग्राम पथरोटा (Village Pathrota) के पंचायत परिसर, शासकीय माध्यमिक शाला और सडक़ किनारे पौधारोपण किया।

संस्था प्रभारी दीपक मालवीय (Deepak Malviya) ने बताया कि प्रधान मंत्री द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत हमारी संस्था द्वारा जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में ग्राम पथरोटा में मधुकामिनी, जामुन, नीबू, आम और बादाम के पौधे लगाए और वायु दूत एप पर डाउन लोड किय। इस अवसर पर सुमन सिंह (Suman Singh), वैंकेट चिमानिया (Venket Chimania), शुभम टीकारिया (Shubham Tikariya), सचिव ओमकार सिंह (Omkar Singh) उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!