आर्मी बैंड की देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति से पचमढ़ी में शुरू हुआ नवरंग समारोह

जोश खरोश और उल्लास में पहली बार शुरू हुए 75 घंटे नान स्टाप रंगारंग कार्यक्रम
मनोरंजन के साथ जैविक जायकेदार व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं सैलानी
नर्मदापुरम। देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पचमढ़ी में हाट बाजार में नवरंग समारेाह के रूप में नए वर्ष का आगाज हो गया है। सर्व प्रथम आर्मी बैंड की रंगारंग देशभक्ति पूर्ण आकर्षक प्रस्तुति ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पर्यटकों, अतिथियों व श्रोताओं का मनमोह लिया।
जिला प्रशासन नर्मदापुरम द्वारा हिल स्टेशन पचमढ़ी में पहली बार आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में नान स्टाप 75 घंटे कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरूआत हो गई है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। नवरंग के इन तमाम आयोजन से पचमढ़ी एक अलग ही नए रूप में आकर्षक हो गई है। आर्मीबैंड की धुन ‘कांपी थी धरती गूंजा आसमानÓ ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा और ए मेरे वतन के लोगो की प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रकृति के नजारे, शीतकालीन अवकाश और मनोरंजन के साथ फुड फैस्टीवल के रूप में जैविक व्यंजनों के लुफ्त सेे सैलानियों का आनंद चौगुना हो रहा है।
आर्मी बैंड की प्रस्तुति ने समां बांधा
आर्मी बैंड की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। यह प्रस्तुति कमांडेंट सेना शिक्षा कोर के बिग्रेडियर वीके भट्ट के मार्गदर्शन में हुई। इस प्रस्तुति में सेना के प्रमुख वाद्य यंत्रों में जायलोफोन, सक्सोफोन, बांसुरी आदि ने समां बांध दिया। आर्मी बैंड का नेतृत्व लेफ्टीनेंट कमांडर प्रदीप कुमार, सूबेदार केपी थापा ने किया। संचालन इंस्ट्रक्टर उदय भट्ट ने किया।
जनजातीय लोकनृत्य की प्रस्तुति

अगली प्रस्तुति के रूप में विभिन्न जनजाति वर्ग के कलाकारों के द्वारा लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अंतर्गत बांसुरिया नृत्य, पहाडिय़ा नृत्य, सहित अन्य अनेक आकर्षक लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई जिसमें मर्यादा पुरूषोत्मम भगवान श्रीराम की गाथाओं को गाते हुए नृत्य की प्रस्तुति खूब पसंद की गई। इस नृत्य में टिमकी, ढोल, एवं भैंस का सींग के वाद्ययंत्रों का उपयोग किया गया परंपरागत वेशभूषा में सभी कलाकार आकर्षक लग रहे थे। इसके साथ ही मप्र का प्रसिद्ध राई लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई जिसमें विभिन्न वाद्ययंत्र नगडिया, ढोलक और मंजीरा सहित अन्य यंत्रों पर नृत्य प्रस्तुति की। अगली प्रस्तुति ढिमरिया नृत्य, बधाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति को भी खूब पसंद किया गया।
अतिथियों और दर्शकों ने की सराहना
इस मौके पर पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी, पचमढ़ी साडा अध्यक्ष कमल धूत, बिग्रेडियर बीके भट्ट, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर एल कृष्णमूर्ति, माधवदास अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी और बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे। संचालन संस्कृति जायसवाल ने किया।
पर्यटकों का रखा जा रहा ध्यान
इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए साड़ा अध्यक्ष श्री धूत ने कहा कि देश के माने हुए पर्यटक स्थल पचमढ़ी में शासन प्रशासन व स्थानीय व्यवसायियों के द्वारा पर्यटकों का ध्यान रखा जा रहा है। उनसे फीड बैक भी लिया जा रहा है जिससे भविष्य में पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम जोड़े जा सके। विधायक श्री नागवंशी ने कहा कि नवरंग के रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत आर्मी बैंड से होना बहुत ही सराहनीय कार्य है। आर्मी बैंड ने सभी का मनमोह लिया। लोक नृत्य भी लोगों को बहुत पंसद आ रहे हैं। हमें इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पचमढ़ी के हाट बाजार की खोई विशेषता फिर से प्राप्त हो रही है।
फूड फेस्टीबल का आनंद
पचमढ़ी में गीत संगीत लोक नृत्य के मनोरंजन के साथ जैविक व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई है। इस तरह के फुड फेस्टिबल को सैलानियों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान इत्यादि बाहर राज्य से आए पर्यटक सराहना कर रहे हैं।