इटारसी। अपना उत्सव समिति तीसरी लाईन (Apna Utsav Committee Third Line) द्वारा शारदीय नवरात्र महोत्सव (Sharadiya Navratri Mahotsav) पारंपरिक रूप से पारिवारिक माहौल में मनाया जायेगा। समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अग्रवाल बाबू (Himanshu Aggarwal Babu) ने बताया कि 15 अक्टूबर रविवार को मातारानी का बैंड बाजे, आतिशबाजी एवं गुलाल खेलकर स्वागत किया जायेगा।
द्वितीय दिवस 16 अक्टूबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जिनमें चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, यूनिक हाऊजी, प्रश्न मंच, फैशन शो, नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, आनंद मेले के साथ संपन्न होंगे। 22 अक्टूबर को महाष्टमी के अवसर पर मातारानी को फलाहारी व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की जायेगी। 23 अक्टूबर को हवन पूर्णाहुति के साथ शाम 7 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। 24 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर माता रानी का विसर्जन नर्मदापुरम (Narmadapuram) के सेठानी घाट ((Sethani Ghat)) पर किया जायेगा।