नज़्म: जैसे ही…तुम प्यार से

जैसे ही
तुम प्यार से
नाम लिखते हो हमारा
देखो न
ये पल कैसे थम जाते हैं
चांदनी रात में
जब तुम
सितारों भरा आंचल
थामते हो
देखो न
कैसे ये कदम रुक जाते हैं
जब तुम
यह कहते हो कि
अब्र – ए – हिज्र
न बरसेंगे अब तो
देखो न
शबनम के कतरे
कैसे जम जाते हैं
हमसाया बन कर
साथ रहने का वादा
जब तुम करते हो
देखो न
कैसे ये रास्ते ठहर जाते हैं।
अदिति टंडन
आगरा
CATEGORIES Sahitya
TAGS Redesign