इटारसी। नर्मदांचल बिल्डर्स एसोसिएशन (Narmadanchal Builders Association) ने कोरोना की दोनों लहर में पीड़ित मानवता की सेवा करने, उनको सहयोग प्रदान करने, कोरोना के लॉकडाउन से प्रभावितों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया। सम्मान समारोह साईंकृष्णा रिजॉर्ट खेड़ा में आयोजित हुआ। एसोसिएशन ने कोरोना आपदा के समय बेहतरीन काम करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोनाकाल की मुश्किल घड़ी में जोखिम उठाकर रिपोर्टिंग करने पर होषंगाबाद के कुछ मीडियाकर्मियों का भी सम्मान किया।
एनबीए ने होशंगाबाद के गब्बर ग्रुप, सफाई कर्मचारियों, कोरोनाकाल में सेवा करने वाले डाक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा इटारसी के जिला हॉकी संघ, अपनी इटारसी, सचखंड लंगर सेवा समिति, सिंधु सेवा समिति, हरिओम संस्था, डॉ.एसपीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी, डॉ. केएल जैसवानी, डॉ.पीएम पहारिया सहित एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), निधि पटेल, सीएमओ हेमश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel), राजस्व विभाग से आरआई, पटवारियों का सम्मान भी किया।