---Advertisement---

NBE Recruitment 2023 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड में निकली मल्टी-स्किल असिस्टेंट सहित अन्‍य पदों पर बंपर भर्ती

By
On:
Follow Us

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड भर्ती 2023 (NBE Recruitment 2023)

NBE Recruitment 2023 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examinations) ने मल्‍टी-स्किल असिस्‍टेंट सहित अन्‍य पदों की पूर्ति के लिए 89 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 24/07/2023 से दिनांक 07/09/2023 तक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्‍यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें।}

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि24/07/2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि07/09/2023 तक
NBE Recruitment 2023

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा56 वर्ष
NBE Recruitment 2023
  • आयु सीमा की गणना 24/08/2023 से की जायेगी।
  • आयु में छूट केन्‍द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए00 रूपये
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए00 रूपये
NBE Recruitment 2023
  • कोई आवेदन शुल्‍क नहीं।

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के नियम अनुसार वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.)

पद के नाम पद की संख्‍या
संयुक्त निदेशक04
उपनिदेशक08
सहायक निदेशक09
अनुभाग अधिकारी02
लेखा अधिकारी02
निजी सचिव02
वरिष्ठ प्रोग्रामर03
वरिष्ठ सहायक15
वरिष्ठ लेखाकार02
वैयक्तिक सहायक04
लाइब्रेरियन01
मल्टी-स्किल असिस्टेंट37
कुल पद89
NBE Recruitment 2023

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • इस इस भर्ती का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वी/12वीं/ग्रेजुएट/पोस्‍ट ग्रेजुएट/ के साथ कम्‍प्‍यूटर ज्ञान होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव संबंधित जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

चयन प्रक्रिया (NBE Recruitment 2023 : Selection Process)

  • लिखित परीक्षा
  • टाईपिंग टेस्‍ट
  • मेडिकल टेस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

आवेदन कैसे करें (NBE Non Teaching Bharti 2023 : How To Apply)

  • NBE Recruitment 2023 : राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड भर्ती 2023 का आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर अपनी सम्‍पूर्ण जानकारी दर्ज कर सबंधित दस्‍तावेजों को लगाकर दिनांक 07/09/2023 समय 5:00 बजे से पहले पंजीकृत डाक/स्वयं उपस्थित होकर नीचे दिए पतें पर भेजे।
  • फॉर्म भेजने का पता : Additional Director (Admin.), National Board of Examinations in Medical Sciences, NAMS Building, Mahatma Gandhi Marg, Ansari Nagar, New Delhi – 110029.

National Board of Examinations Recruitment 2023

Important Links

Application FromClick Here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
NIT Recruitment 2023
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!