इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College Itarsi) में आज आजादी क 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने एनसीसी केडेट एवं स्वयं सेवकों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
यह रैली जयस्तंभ चौक गांधी ग्राउन्ड शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए केडेट ने हर घर तिरंगा फहराने हेतु संदेश दिया। जिसमें विद्यार्थियों ने तिरंगे के सम्मान में जय हिन्द, वंदेमातरम,इंकलाव जिन्दाबाद के नारे लगवाये तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ((Principal Dr. Rakesh Mehta) ने केडेट एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। कहा कि सभी विद्यार्थी राष्ट्रहित के सम्मान में कार्य करे और हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी।
रैली का नेतृत्व केडेट धीरज सोलंकी, मयंक ने किया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बडोले का विषेष सहयोग रहा। एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने भी घरों में राष्ट्र ध्वज वितरित किये एवं हर घर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. सूसन मनोहर,श्रीमती सुशीला बरबडे, डॉ. मुकेष बडोले, कु. ज्याति चौहान एवं बड़ी संख्या में एनसीसी केडेट तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।