---Advertisement---

पुनीत सागर अभियान से जुड़े एनसीसी कैडेट्स

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। पुनीत सागर अभियान (Puneet Sagar Campaign) हमारे नदियों (Rivers) और समुद्र तटों (Beaches) की साफ सफाई का अभियान है। पुनीत सागर अभियान का लक्ष्य स्थानीय लोगों और भावी पीढ़ी को तटों की सफाई की जरूरत के प्रति जागरूकता का संदेश देना है। इसी के अंतर्गत स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम (Springdales Senior Secondary School Narmadapuram) ने 13 एम पी बटालियन (13 MP Battalion) के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।

आज पर्यटन घाट (Tourism Ghat) पर एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) ने सफाई की। यह अभियान प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को साफ़ करने के लिए शुरू किया गया था। इसमें 13 एमपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को समुद्र तटों, नदियों की स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग के हानिकारक प्रभावों और प्लास्टिक से हमारे प्राकृतिक संसाधनों में होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षित व जागरूक किया।

प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी (Smt. Mona Chatterjee) ने इस अभियान से एनसीसी कैडेट्स की प्रशंसा की तथा अन्य विद्यार्थियों को अपने आसपास सफाई के लिए प्रेरित किया। यह स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम एनसीसी केयरटेकर शेख कमर (Caretaker Shaikh Qamar) के मार्गदर्शन में नर्मदा घाट (Narmada Ghat) पर हुआ।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!