इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडिट कोर की पुरुष तथा बालिका इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में श्रम कार्य किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के श्रम कार्य विद्यार्थी को शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। विद्यार्थियों में स्वच्छता,स्वदेशी तथा राष्ट्रीयता की भावना को उत्पन्न करते हैं तथा एक सच्चा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार चौरे श्रीमती श्रुति तथा समस्त प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों के साथ श्रम कार्य कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।