इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2024 -25 की राष्ट्रीय कैडेट कोर बालक तथा बालिका इकाई की भर्ती की गई। यह भर्ती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, कर्नल हरप्रीत सिंह तथा मेजर डीके शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
इस भर्ती को करने के लिए महाविद्यालय में एनसीसी अधिकारी डॉ.मनीष चौरे तथा श्रीमती श्रुति को नियुक्त किया गया। 13 एमपी बटालियन नर्मदापुरम से हवलदार वेदराम तथा हवलदार सतीश महाविद्यालय में भर्ती करने के लिए उपस्थित हुए।
इस भर्ती प्रक्रिया में महाविद्यालय के 90 बालक तथा 80 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें साक्षात्कार तथा शारीरिक परीक्षण, विद्यार्थियों की ऊंचाई शारीरिक क्षमता के माध्यम से 31 बालक तथा 28 बालिका वर्ग का चयन किया।