एनसीसी कैडेट को साइबर फ्रॉड सहित अन्य जानकारी दी

एनसीसी कैडेट को साइबर फ्रॉड सहित अन्य जानकारी दी

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) के मार्गदर्शन में आज साइबर सेल नर्मदापुरम (Cyber ​​Cell Narmadapuram) की टीम (Team) ने 13 एमपी बटालियन (13 MP Battalion) के एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) को सायबर जागरूकता (Cyber ​​Awareness) के संबंध में कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
साइबर सेल (Cyber ​​Sale) के निरीक्षक सुरेश फरकले, आरक्षक संदीप, आरक्षक अभिषेक ने कैडेट्स को सोशल मीडिया (Social Media), बैंक फ्रॉड (Bank Fraud), ओटीपी फ्रॉड (OTP Fraud), एटीएम फ्रॉड (ATM Fraud), ऑनलाइन जॉब (Online Job), ऑनलाइन लोन (Online Loan), व्हाट्सएप वीडियो कॉल (WhatsApp Video Call), फेक फेसबुक (Fake Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), आईडी ( ID), फोन पे (Phone Pe), पेटीएम गूगल पे (Paytm Google Pay), यूपीआई (UPI) आदि के बारे में सुरक्षित उपयोग एवं उनसे बचाव के तरीकों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट करीब 100 की संख्या में उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: