सेमेरिटंस परिसर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई

सेमेरिटंस परिसर में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई

नर्मदापुरम। 13 मप्र बटालियन (13 MP Battalion) के कमांडिंग ऑफिसर (Commanding Officer) कर्नल हरप्रीत सिंह (Col. Harpreet Singh) एवं संस्था निर्देशक डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा (Dr. Ashutosh Kumar Sharma), प्राचार्य प्रेरणा रावत (Prerna Rawat) के निर्देशन में जूनियर डिवीजन (Junior Division) के प्रथम वर्ष के एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) की भर्ती प्रक्रिया की गई।

भर्ती नायब सूबेदार मोहर सिंह, हवलदार मनोज, टीओ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव एवं सीनियर कैडेट्स के सहयोग से संपन्न हुआ। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान हाइट, हेल्थ, आंखे देखी रनिंग आदि कराई गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: