भोपाल। 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के नवनियुक्त कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा ने भोपाल में स्थापित एनडीआरएफ की टीम के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र ईदगाह हिल्स व बन रहे जवान बैरक का निरीक्षण किया। भोपाल में तैनात सभी रेस्क्यूर व स्टाफ को आपदा बचाव व त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये। साथ ही साथ मध्यप्रदेश भोपाल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी मानसून सत्र को देखते हुए व किसी भी प्रकार कि आपदा चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या मानव जनित आपदा इन सबको मध्य नजर रखते हुए चर्चा की गई।
गौरतलब, इस प्रकार है कि मध्यप्रदेश में अगर किसी भी प्रकार की आपदा संबंधी घटना घटित होती है चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या मानवजनित आपदा हो तो राष्ट्रीय आपदा मोचन बल व मध्यप्रदेश कि आपदा एजेंसी को मजबूत व त्वरित आपदा प्रबंधन की कार्यवाही यथा शीघ्र किया जा सके इसके संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा जो भी आवश्यक इक्विपमेंट की जरूरत है उसको यथा शीघ्र पूर्ति करने के लिए दिशा निर्देश दिए।