आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन

Post by: Aakash Katare

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज दिनांक 5 अगस्त 2022 को दोपहर 1ः00 बजे आजादी के अमृत
महोत्सव के अंतर्गत नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नृत्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय के जागृति रंध, अस्मिता सोलंकी, रागिनी बड़कुर, चेतना पटेल, किरण यादव, अर्पिता, विजय बकोरिया और विवेक अहिरवार ने देष भक्ति गानों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में जागृति रंध, अस्मिता सोलंकी एवं रागनी बड़कुर एवं चेतना पटेल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में ओम सिंह एवं समूह ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर तथा आयुष महतो एवं समूह ने दहेज प्रथा पर अपना प्रस्तुति दिया।

प्रतियोगिता में ओम सिंह एवं समूह ने प्रथम स्थान तथा आयुष महतो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक मानव जागरूकता के अभूतपूर्व साधन है। इससे समाज में ज्ञान का प्रसार होता है तथा विद्यार्थियों का सर्वागिण विकास होता है। इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. ओ.पी.शर्मा, नुक्कड़ नाटक के समन्वयक डॉ. दिनेष कुमार, सुषीला बरबडे, डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ. आषुतोष मालवीय, मनीष चौरे एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं बडी संख्या में छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!