
जिला प्रभारी बनी नीरू राठी
इटारसी। वैश्य महासम्मेलन(Vaishya Mahasammelan) की महिला ईकाई में जिला प्रभारी पद पर नीरू राठी(Neeru Rathi) को नियुक्त किया गया। यह प्रभार उमाशंकर गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष(Umashankar Gupta State President) वैश्य महासम्मेलन एवं प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मीना गुप्ता(State President Dr. Meena Gupta) की अनुमति से सिवनी मालवा से जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। जिला प्रभारी नीरू राठी ने कहा कि हम जिले की वैश्य इकाई को नई ऊर्जा देकर मजबूत करेंगे। जिससे वैश्य समाज की एक जुटता बनेगी। जिला प्रभारी को बधाई देने वालो मे मुक्ता अग्रवाल, प्रीति गोयल, नमिता कलवानी, मंजू पाटनी, पूजा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, ऊषा सारडा, शीला सारडा, अनुपमा माहेश्वरी, मनीषा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनिता खंडेलवाल, स्वाती राठी सहित वैश्य महिलाओ ने बधाई दी।
TAGS Neeru Rathi becomes district in-chargeneeru rathi news in hindivaishya mahasammelanजिला प्रभारी नीरू राठीवैश्य महासम्मेलन