
नीता कोरी इटारसी, बृजेन्द्र रावत सोहागपुर एसडीएम होंगे
इटारसी। जिले में प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिकोण से इटारसी और सोहागपुर में एसडीएम की पदस्थापना की गई है। इटारसी में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता कोरी को और सोहागपुर में डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र कुमार रावत को एसडीएम बनाया है।
उल्लेखनीय है कि इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी का तबादला मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला सीहोर किया है और उनको भैरुंदा का एसडीएम बनाया है। इसी प्रकार सोहागपुर एसडीएम अखिल राठौर का तबादला जिला शाजापुर होने से दोनों जगह एसडीएम का पद रिक्त था। अब दोनों जगह एसडीएम की नियुक्ति हो गयी है।
CATEGORIES Itarsi News