साहब…! एक नजर अस्पताल पर भी तो डालें

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में भर्ती मरीजों के इलाज की केवल रस्म अदायगी होती है। यहां मरीज के रूम में उनके परिजन तक चले जाते हैं। भोपाल रेफर करना हो तो परिवार के लोग ही मरीज को वार्ड से एम्बुलेंस तक लेकर आते हैं, और उनके पास कोई पीपीई किट (PPE Kit) नहीं होता है, ना ही हाथ में ग्लब्स होते हैं। नर्सिंग स्टाफ या चिकित्सक तो आसपास भी नहीं आते हैं। अमानवीय व्यवहार होता है।
जहां कोविड की वैक्सीन लगायी जा रही है, वहां के हालात तो सोमवार को बेहद चिंताजनक थे, कई लोग मास्क लटकाये थे। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसी बातें तो मजाक ही थी। ऊपरी मंजिल पर टीकाकरण हो रहा है और सीढिय़ों से नीचे तक लाइन ऐसे लगी है जैसे पहाड़ पर देवी विराजमान हैं और भक्त दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं। अव्यवस्था ऐसी कि वहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करने या मास्क लगाने को कहने कोई नहीं था। क्यों ऐसे लोगों को सख्ती से मास्क लगाने को नहीं कहा जाता है?

वैक्सीन के अंतराल में उलझन
वैक्सीनेशन के अंतराल में भी लोग उलझन में हैं कि आखिर उनको कौन सी वैक्सीन लगायी जा रही है और दूसरी वैक्सीन कब लगायी जाएगी। दोनों के बीच अंतराल कितना होगा? इस मामले में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Superintendent in charge Dr. RK Chaudhary) कहते हैं कि सोमवार को इटारसी क्षेत्र में कोवैक्सीन ही भेजी गयी थी। इसके दोनों डोज के बीच चार से छह हफ्ते का अंतराल माना जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड के दो डोज के बीच छह से आठ हफ्ते का वक्त होता है।

वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर सही लोग बिठाएं
सोमवार को नाला मोहल्ला सेंटर पर जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बिठाया गया था, वे वैक्सीन लगवाने आये लोगों की जानकारी दर्ज कर रहीं थीं, उन्होंने सभी को 56 दिन में दूसरी वैक्सीन लगवाने को कहा। इस तरह से यह कोविशील्ड का अंतराज होता है। जब डॉ. आरके चौधरी को यह बात कही तो उनका जवाब था, वे कन्फ्यूज हो गये होंगे। सवाल यह उठता है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सही लोगों को क्यों नहीं बिठाया जा रहा है। ऐसे उलझन पैदा करने वाले लोगों के कारण ही लोगों में भ्रम फैल रहा है।

साहब अस्पताल में भी देखें व्यवस्था
प्रशासन बाजार में मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। मास्क नहीं लगाने वालों पर आपके मातहत कर्मचारी कार्रवाई कर लेंगे, अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) पर जो बदइंतजामी का माहौल है, वहां भी थोड़े-थोड़े समय पर औचिक निरीक्षण कर लेंगे तो शायद व्यवस्था में कुछ सुधार आ जाएगा। क्योंकि इस कठिन परिस्थिति में जनता का विश्वास जीतकर उनको सही सलाह और उपचार मिलना बेहद जरूरी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!