नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित

बनखेड़ी। विकास मंच के सदस्यों एवं बनखेड़ी के नागरिकों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर राम रहीम चौराहे पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही नेताजी के छाया चित्र पर तिलक लगाकर पुष्पमाला अर्पण की, एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर जितेंद्र भार्गव, पंकज प्रजापति, गेंदीलाल पटेल, राधा कृष्ण मोकाती, राजकुमार जुदेव, विकास स्वामी, अमान सिंह, उमाशंकर राय, परसोत्तम कटारे, सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।