इटारसी। बस स्टैंड (Bus Stand) स्थित सुभाष पार्क (Subhash Park) में मां नर्मदा टैक्सी एसोसिएशन (Maa Narmada Taxi Association) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती मनाई। इस अवसर पर ‘तुम हमें खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे जैसे नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल अवस्थी (Anil Awasthi), त्रिवेणी दास वैष्णव (Triveni Das Vaishnav), अवध पाण्डेय (Avadh Pandey), पंकज राठौर (Pankaj Rathore), गजेंद्र तिवारी (Gajendra Tiwari) ने झंडा वंदन किया, राष्ट्रगान गाया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर सलामी दी।
इस अवसर पर युवक कांग्रेस नेता मयूर जायसवाल, संजय दुबे, शेखर यादव, सुरेश मालवीय, गुलाब सिंह, मयंक चौरे, अनूप गाचले, कन्हैयालाल बामने, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, संजय ठाकुर, अमित गुप्ता, शेखर यादव, राजेश यादव, रंजीत यादव ,अक्कू यादव, नरेश यादव, दिलीप देशमुख, बिट्टू, रोहित बरखने, करण कटारे, महेंद्र ठाकुर, बंटी मेहरा, बसंत श्रीवास्तव शेख रमजान, याकूब अली, श्याम किशोर, गंगाराम, शैलेंद्र कुशवाहा, नंदकिशोर शर्मा, अजय राठौर, सुधीर वर्मा, आशुतोष वर्मा, सोनू बकोरिया, साबिर खान, प्रहलाद आठनेरे, चंद्रकांत बहारें, मयूर सराठे, शेख शबनम, संजू सैनी, अखिलेश केवट, शेख इमरान, नर्मदा प्रसाद रैकवार आदि उपस्थित रहे।