नये 9 कंटेन्मेंट जोन बने, संख्या 57 हुई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर में कोरोना पॉजिटिव Corona positive मरीज मिलने के साथ ही आज 9 नये कंटेन्मेंट जोन Containment Zones बनाये गये हैं। हालांकि 14 पुराने कंटेन्मेंट जोन खत्म करने से संख्या बढ़ी increased Zones नहीं है। अब 57 कंटेन्मेंट जोन हैं।
सोमवार को नये पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही पानी की टंकी के पास पलकमति नगर, कावेरी एस्टेट कालोनी, कमला नेहरु स्कूल के पीछे न्यास कालोनी, वैष्णवी जनरल स्टोर के पास दीवान कालोनी पुरानी इटारसी,आजाद नगर नयायार्ड, गोकुलधाम कालोनी पुरानी इटारसी, बोर्डिंग स्कूल के पास नाला मोहल्ला, तीसरी लाइन, इंदिरा कालोनी में नये कंटेन्मेंट जोन बनाये गये हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!