इटारसी। नव अभ्युदय संस्था (Nav Abhyuday sanstha)ने इन दिनों मौसम (Weather) के बदलाव के साथ तेज होती ठंड (Cold) को देखते हुए गरीब बस्तियों में गर्म कपड़ों का वितरण प्रारंभ किया। संस्था सालभर लोगों से सभी तरह के कपड़े एकत्र करती है, जो गरीबों को वितरित किये जाते हैं।
संस्था प्रमुख सुमन सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए ओझा बस्ती के गरीब परिवारों को कपड़े वितरित किये हैं। उन्होंने लोगों ने पुन: अपील की है कि वे संस्था को कपड़े डोनेट (Donate Clothes) करें, संस्था जरूरतमंदों तक ये कपड़े पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि पत्ती बाजार में संस्था का कार्यालय है, वहां कपड़े पहुंचाए जा सकते हैं। इन दिनों यदि गर्म कपड़े मिलेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा, ये कपड़े इस ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के बहुत काम आएंगे।