उमा एवं माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए नवीन नियुक्ति आदेश जारी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले (District Education Officer Arun Kumar Ingle) ने बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल की ओर से 6 अक्टूबर को 143 अभ्यार्थियों के उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नवीन नियुक्ति आदेश जारी किये गये हैं एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग होशांगाबाद की ओर से 60 अभ्यार्थियों के माध्यमिक शिक्षक के पद पर नवीन नियुक्ति आदेश जारी किये गये है।
उन्होंने बताया कि संचालालय के निर्देशानुसार सभी अभ्यार्थियों को निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर अपने-अपने अभिलखों का सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद में कराया जाना है। तत्पश्चात् संबंधित अभ्यार्थी को अपनी पदांकित शाला में संकुल केन्द्र शाला के माध्यम से कार्यभार ग्रहण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समिति गठित की जाकर अभ्यार्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कार्य प्रारंभ किया जा चुका है । उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर 42 आवेदकों के द्वारा एवं 1 आवेदक ने माध्यमिक शिक्षक के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!