नवागत सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने किया भ्रमण, समस्याएं सुनीं और निदान भी किया

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही नगर में भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं से रूबरू होना प्रारंभ कर दिया है। आज उन्होंने वार्डों का दौरा कर स्थानीय समस्यायें देखीं और विकास कार्यों का अवलोकन किया। सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार आज उन्होंने ग्वालटोली क्षेत्र में वार्डों का निरीक्षण किया एवं सफाई व्यवस्था, पोलिंग बूथ, वार्ड के विकास कार्य, संजीवनी क्लीनिक के काम देखा।

इस दौरान उन्होंने रहवासियों से चर्चा करके उनकी समस्या सुनी। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निदान किया और कुछ समस्याओं के लिए समयसीमा निर्धारित की। श्रीमती पटले ने कहा कि वार्डों में भ्रमण लगातार चलेगा। इस दौरान न सिर्फ नगरवासियों की समस्याएं सुनकर उनका निदान होगा बल्कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और काम की गति बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिये जाएंगे।

उन्होंने कर्मचारियों को कहा है कि वे नगर विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करें। नगरवासियों से उन्होंने आग्रह किया है कि वे नगर की सफाई व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, क्योंकि नगर पालिका सीमित संसाधनों से काम करती है, बिना नागरिकों के सहयोग के कुछ भी करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि नागरिक गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें, कचरा वाहनों के आने पर कचरा अलग-अलग दें और सड़कों और खुले प्लाट्स पर कचरा न फैंकें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!