नवागत कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने कार्यभार ग्रहण किया

Post by: Poonam Soni

बैतूल। नवागत कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस (New Collector Amanvir Singh Bains) ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। स्थानांतरित कलेक्टर राकेश सिंह (Transferring Collector Rakesh Singh) ने उनको कार्यभार सौंपा। बैंस 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे आयुक्त नगर निगम सतना के पद पर पदस्थ थे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत बैंस ने जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने संयुक्त कार्यालय भवन में संचालित कार्यालयों का भी इस दौरान निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भी उनके द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जेपी सचान, सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी, एसडीएम सीएल चनाप, संयुक्त कलेक्टर एमपी बरार एवं राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कोषालय अधिकारी नितेश उइके, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!