जीटी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 4.40 घंटे चल रही लेट
जीटी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 4.40 घंटे चल रही लेट

जीटी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 4.40 घंटे चल रही लेट

इटारसी। नई दिल्ली (New Delhi) से चलकर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन (Chennai Central Station) पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस (New Delhi-Chennai Central GT Express) विलंबित होने के कारण 16 जुलाई 2022 (16 July 2022) को चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन चेन्नई सेंट्रल से निर्धारित समय 18.50 बजे से 04.40 घंटे री-शेड्यूल होकर 23.30 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चल रही हैं।

तदनुसार यह गाड़ी भोपाल मण्डल के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती हैं। रेलवे ने निवेदन किया है कि यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!