इटारसी। बाहर क्षेत्र में व्यापारियों और राहगीरों को कचरा फेंकने में आ रही दिक्कत को देखते हुए नगरपालिका इटारसी द्वारा बाजार क्षेत्र में 4 लाख 80 हजार रुपए की लागत से नए डस्टबिन लगाए जा रहे हैं, जिसका निरीक्षण कर सभापति राकेश जाधव ने गुणवत्ता से काम करने निर्देशित किया।
श्री जाधव ने स्वच्छता निरीक्षक मयंक अरोरा को काम गुणवत्ता पूर्वक करने को कहा। बता दें कि डस्टबिन नहीं होने से रोज सड़कों पर कचरा फेंकने जैसी शिकायत आती थी जिससे स्वच्छता दूतों को भी सफाई करने में दिक्कत आती थी।
अब प्रतिदिन कचरा गाड़ी आने के बाद भी गंदगी दिखाई दी, तो चलानी कार्यवाही की जाएगी। सभापति जाधव ने नागरिकों और व्यापारियों से शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की है।