---Advertisement---

लायंस क्लब सुदर्शन क्लब की नयी कार्यकारिणी तैयार

By
On:
Follow Us

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan) का नेतृत्व कर रहे डॉ राजेश गुप्ता (Dr. Rajesh Gupta) का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। पहली जुलाई से विनोद चौधरी (Vinod Chowdhary) अध्यक्ष के रूप में कमान संभालेंगे उनके साथ प्रमुख पदाधिकारियों में सचिव प्रदीप चौधरी (Pradeep Chowdhary), कोषाध्यक्ष खालिद शाह (Khalid Shah), प्रथम उपाध्यक्ष रविन्द्र सोनी (Ravindra Soni) और द्वितीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता (Manoj Gupta) शामिल हैं। पूरी कार्यकारिणी की घोषणा शपथ विधि कार्यक्रम के अवसर पर की जायेगी।

हाल ही में हुई क्लब की साधारण सभा में अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भी क्लब के संस्थापक सदस्य बीबीआर गांधी (BBR Gandhi) को लायंस मल्टीपल 3233 कन्वेंशन जयपुर में पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान डिस्ट्रिक्ट को देने पर मल्टीपल अवार्ड प्रदान किया गया है वहीं सचिव अनिल कुमार साहू ने इंदौर ईएलएलआई में शिरकत करके क्लब का नाम रोशन किया है। ये ऐसी एकमात्र कार्यशाला है, जो अध्यक्ष का दायित्व लेने के पूर्व की जा सकती है। इसमें चयन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा किया जाता है।

बैठक के दौरान अनिल साहू ने सदस्यों के बीच अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों में रवि अठोत्रा ने क्लब की मार्केटिंग और कम्युनिकेशन को और सुदृढ़ करने की बात कही और मनोज गालर ने मेम्बरशिप के लिए कहा कि हमारा क्लब जिस प्रकार से विगत कई वर्षों से अपनी पहचान बनाये हुए है और सहारा बैंक का संचालन कर रहा है, उससे क्लब को मानव सेवा भाव रखने वाले और भी सदस्य मिलेंगे।

बीबीआर गांधी ने क्लब की प्रशासनिक और सेवा गतिविधियों पर आगामी नेतृत्व से अपेक्षा करते हुए बधाई प्रेषित की। अंत में सभी सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष और उनकी टीम को कार्यकाल के लिए बधाई दी और आगामी टीम के सभी प्रमुख पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!