लायंस क्लब इटारसी पंख की नयी कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Wings) की इंस्टालेशन सेरेमनी (Installation Ceremony) साईं कृष्णा रिसॉर्ट (Sai Krishna Resort) में हुई। पंख के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि महेश मालवीय (Mahesh Malviya) वीडी 2, गायत्री मालवीय (Gayatri Malviya) उपस्थित थे। संस्थापन अधिकारी एमजेएफ परमजीत सिंग बग्गा (Paramjit Singh Bagga), रविन्द्र कौर बग्गा (Ravindra Kaur Bagga) उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्रीमती हेमा पुरोहित, अनिता अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन ऋतु राजपूत, बलजीत सोखी, अध्यक्ष जया गांधी, सचिव रंजीता जुनेजा, कोषाध्यक्ष अरुणा शर्मा, पूनम सहित क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। संचालन मनीता सिद्दीकी और रश्मि ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!