इटारसी। नर्मदापुरम महिला स्वास्थ्य एवं प्रसूति रोग संस्था का नवगठन किया गया है। संगठन में अध्यक्ष डॉ. श्रीमती ऋचा , उपाध्यक्ष डॉ. आरके श्रीवास्तव, सचिव डॉ. वर्षा खंडेलवाल, सहसचिव डॉ. शीतल दयाल एवं कोषाध्यक्ष डॉ. भारती सरेयाम, उपकोषाध्यक्ष डॉ. शिल्पा हरणे बनी हैं।
राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ ओब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलोजीकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की नर्मदापुरम स्त्री एवं प्रसूति रोग शाखा, संभाग में कार्य कर रहे महिला स्वास्थ्य एवं प्रसूति रोग चिकित्सकों की सतत चिकित्सीय कार्यशाला किशोर स्कूल परीक्षण एवं प्रशिक्षण, सुरक्षित मातृत्व, स्त्री रोग के क्षेत्र में नये अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रोत्साहित करने एवं प्रसारित करने, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए, चिकित्सीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है। इसी तारतम्य में (NPOGS) नर्मदापुरम महिला स्वास्थ्य एवं प्रसूति रोग संस्था की नव निर्मित कार्यकारिणी का गठन हुआ। इस अवसर पर नवनिर्मित अध्यक्ष डॉ. ऋचा पहारिया ने वर्ष 2024 की महिला विषय महिलाओं का समाज में समावेश पर विस्तृत कार्य की चर्चा की, महिला उत्पीडऩ एवं महिलाओं की समाज में साझेदारी, महिला सशक्तिकरण संबंधित विषय पर किये जाने वाले कार्य एवं आगामी वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
संस्था की सरंक्षक डॉ. सुनीता पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ. श्रुति मालवीय, एवं पूर्व सचिव डॉ. रूचि सक्सेना ने नवनिर्मित समिति को शुभकामनायें दीं। व्यवस्था डॉ. वर्षा खंडेलवाल, मंच संचालन डॉ. शिल्पा हर्ने, आभार डॉ. भारती सरेयाम ने किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम इंडियन मेडिकल असोसिएशन एवं इटारसी इंडियन मेडिकल असोसिएशन, इंडियन मेडिकल असोसिएशन हरदा, इंडियन मेडिकल असोसिएशन बैतूल के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य चिकित्सकों ने नई कार्यसमिति को अपनी शुभकामनाये प्रेषित कीं । इस अवसर पर हरदा, बैतूल, सोहागपुर, पिपरिया, सिवनी, बुधनी के समस्त स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सहित संभाग के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।