CM Live: कोरोना कर्फ्यू लेकर नई गाइडलाइन जारी

CM Live: कोरोना कर्फ्यू लेकर नई गाइडलाइन जारी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना के संबंध में क्राइसिस कमैटी की बैठक आयोजित की गई। संबोधन में जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, बार्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के समस्त सदस्य भी जुडे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित कर कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) को लेकर गाइलाइन जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि अभी तक शादियों के आयोजन में दोनों पक्षों से 10-10 व्यक्तियों के शामिल होने की संख्या तय थी अब उसे बढ़ाकर 20-20 व्यक्ति की जाती है।

कुल 40 परिजन शादियों में भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही जिस परिवार में शादी वहाँ सभी की टेस्टिंग अवश्य की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। जिम खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता केसुझाव के आधार पर एक गाइडलाइन 15 जून के पहले जारी करेंगे। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!