इटारसी। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम मिथलेश कुमार शुक्ला ने आज शनिवार को दोपहर इटारसी थाने का निरीक्षण किया। पहली बार वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे नर्मदा पुरम संभाग के आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने थाने की विभिन्न शाखों का सघन निरीक्षण किया।
उन्होंने लंबित गंभीर अपराधों को जल्द निराकरण करने के लिए सिटी थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला एवं पुलिस अधिकारी और थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।