नवीन खादी ग्राम उद्योग एंपोरियम का हुआ शुभारंभ

Rohit Nage

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड (Madhya Pradesh Khadi Village Industries Board) द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के कोठी बाजार (Kothi Bazaar) क्षेत्र में स्थित आरसीसी मॉल (RCC Mall) में नवीन खादी ग्राम उद्योग एंपोरियम का शुभारंभ किया है। मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जितेंद्र लिटोरिया (Jitendra Litoria), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव (Mrs. Neetu Yadav), श्रीमती माया नारोलिया (Mrs. Maya Narolia), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma) व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शुभारंभ अवसर पर श्री लिटोरिया ने कहा कि आज नर्मदापुरम में हमने इस एंपोरियम का शुभारंभ किया है, इसी प्रकार हमने प्रदेश के कुल चार स्थानों पर एंपोरियम खोलने का निर्णय लिया है और हमारा प्रयास है इसे और भी बढ़ाया जाए ताकि खादी के वस्त्रों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में कार्यरत कत्तिन, बुनकरों, अन्य कारीगरों एवं पीएमईजीपी योजनांतर्गत वित्तपोषित इकाईयों से संबद्ध लोगों को सतत् रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कबीरा खादी (Kabira Khadi) एवं विंध्या वैली ब्रांड (Vindhya Valley Brand) का संचालन किया जा रहा है ।

बोर्ड के कबीरा खादी ब्रांड के माध्यम से देश की धरोहर खादी को नए कलेवर तथा वर्तमान फैशन डिजायन के अनुरूप नवीन स्वरूप में आम-जन के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बोर्ड ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत प्रदेश की लगभग 110 इकाईयों द्वारा निर्मित विभिन्न दैनिक उपयोग में लाए जाने वाले उत्पाद जैसे अचार, पापड़, मुरब्बा, तेल, आटा, बेसन, दलिया आदि को विंध्या वैली ब्रांड के अंतर्गत आकर्षक पैकिंग तथा उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री के रूप में बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। बोर्ड द्वारा इस अवसर पर कबीरा खादी ब्रांड के उत्पादों पर 20 + 10 प्रतिशत तथा विंध्या वैली ब्रांड के उत्पादों पर 20 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!