नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (Narmadapuram) को सत्र 2023-24 से नवीन विधि महाविद्यालय (College of Law) की सौगात प्राप्त हो गई है। अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन (Dr. Mrs. Kamini Jain) ने बताया कि मार्च में विवि से संबद्धता प्राप्त होने के पश्चात् बीसीआई दिल्ली (BCI Delhi) ने नर्मदा महाविद्यालय का निरीक्षण किया एवं महाविद्यालय को नवीन विधि महाविद्यालय के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है। नर्मदा महाविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष हेतु बीसीआई ने 120 सीट में प्रवेश देने की अनुमति प्रदान कर दी है।
महाविद्यालय के लिए लोक सेवा आयोग के माध्यम से 5 नियमित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति शासन ने पूर्व मे ही कर दी थी। डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया सांसद राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) एवं नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ( Neeraj Kumar Singh) के प्रयासों से ही नवीन विधि महाविद्यालय प्रारंभ हुआ है। उक्त विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा में एक मात्र विधि महाविद्यालय के रूप में स्वतंत्र रूप से संचालित होगा।
शासन द्वारा उक्त महाविद्यालय के लिए ग्राम बुधवाड़ा में जमीन प्रदाय कर दी गई है एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन भवन निर्माण के लिए करीब 7.59 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। पीआईयू द्वारा भवन निर्माण हेतु टेंडर जारी कर दिये गये है। शासन से स्वीकृत टेंडर अनुमोदित होते ही शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा। नर्मदांचल के विधि में अध्ययन के लिए इच्छुक छात्र एवं छात्राएं उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाईन प्रवेश योजना के अंतर्गत किसी भी कियोस्क से प्रवेश के लिए ऑनलाईन पंजीयन कराकर प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हंै। प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है।