इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों ने गुडी पड़वा, ईद और झूलेलाल जयंती, एक साथ मनाकर सामाजिक एकता और सौहाद्र्र का नया पाठ पढ़ा। तीनों ही त्योहार को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक कपड़े पहने। शुरूआत में शिक्षिकाओं ने गुडी पड़वा, ईद और झूलेलाल जयंती की जानकारी दी।

शिक्षिका रश्मि खरे ने गुड़ी का महत्व और गुड़ी बांधना बच्चों को बताया। शिक्षिका रजिय़ा अली ने दुआ कराई। टीचर्स ने ईद उल फितर के विषय में बच्चों को जानकारी देकर पपेट शो एवं दादी का चिमटा नाटक द्वारा बच्चों को हामिद का परिवार के प्रति प्रेम एवं अपनापन का संदेश दिया गया। बच्चों ने झूलेलाल जयंती को मानते हुए आयो लाल झूले लाल गाने पर डांस भी किया। इस मौके पर बच्चों ने आपस में गले मिलकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनायें दीं और ईद पर मुबारकवाद देकर सामाजिक सद्भाव का परिचय दिया। इन तीनों त्योहार को एक साथ मना कर बच्चों में भाईचारे की भावना का संचार किया।

कार्यक्रम स्थल को गुड़ी पड़वा पर जहां आम की तोरण और फूल लगाये वहीं ईद पर झंडियों और ईद के स्लोगन से सजाया। स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने बताया कि आज के समय में जहां सहनशीलता और सामाजिक मेल मिलाप का अभाव दिखता है, वहीं बचपन स्कूल द्वारा आयोजित इन गुड़ी पड़वा, ईद और झूलेलाल जयंती त्योहार को एक साथ मनाकर प्रेम और भाईचारे का विचार सामने रखा, जिससे बचपन से ही बच्चों के मन में सभी धर्मों के प्रति आदर और सम्मान बरकरार रहे। सामाजिक एकता को बरकरार रखने की शपथ इस अवसर पर संचालक दीपक दुगाया ने स्टाफ एवं बच्चों को दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।