इटारसी। नवभारत साक्षरता अभियान के जिला ब्रांड एम्बेसडर डॉक्टर मयंक तोमर की उपस्थिति में आज 9 अगस्त 2024 को पीएमश्री शासकीय कन्या हायर सैकंड्री स्कूल सूरजगंज इटारसी में समीक्षा बैठक हुई।
विद्यालय के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार, जन शिक्षक रामभरोस यादव, जनशिक्षिका श्रीमती रितु अग्रवाल, अरुण गौर एवं मीरा पुजारी, शिक्षक श्याम दीवान, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती कविता उपाध्याय, श्रीमती कृष्ण शर्मा, श्रीमती सविता चौरे एवं विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित थीं।
डॉक्टर मयंक तोमर नए साक्षरता संबंधी कार्यों का मूल्यांकन किया। प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार ने उद्बोधन दिया एवं डॉक्टर मयंक तोमर का स्वागत किया।