इटारसी। मंडी बोर्ड से जारी आदेश के बाद नवागत मंडी सचिव अरविंद परिहार ने सोमवार को मंडी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने मंडी के कर्मचारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
कृषि उपज मंडी में गत दिनों एमडी द्वारा किए निरीक्षण में मिली अनियमितता के बाद प्रभारी सचिव केसी बामनिया को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद मंडी बोर्ड द्वारा सचिव पद की जिम्मेदारी नर्मदापुरम मंडी सचिव अरविंद परिहार को सौंपी है। सोमवार को उन्होंने पहुंच कर ग्रहण किया। इसके तुरंत बाद उन्होंने मंडी के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर चर्चा की और मंडी परिसर का निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य द्वार पर बने पार्क की दुर्दशा को देखकर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को पार्क की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं मंडी के प्रभारी सचिव के सी बामलिया को एमडी के आदेश अनुसार निलंबित कर भोपाल मंडी बोर्ड कार्यालय में अटैच किया गया है।