नये शाला भवनों का लोकार्पण 13 अक्टूबर को

नये शाला भवनों का लोकार्पण 13 अक्टूबर को

इटारसी। मेहरागांव में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार सर्वसुविधायुक्त शाला भवन और पुरानी इटारसी सूखा सरोवर में करीब 88 लाख से तैयार कन्या शाला के भवन का ई-लोकार्पण(E-launch) 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा। इस अवसर पर मेहरागांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा(Dr. sitasaran sharma, MLA) और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा के प्रति समर्पित विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने इन भवनों को स्वीकृत कराया था। मेहरागांव और सूखा सरोवर में शाला के नवीन भवन बनकर तैयार हैं, जिनका ई-लोकार्पण होगा। मेहरागांव में करीब एक करोड़ रुपयों की लागत से तैयार विद्यालय भवन(School Building ) व्यवस्थित क्लास रूम, साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी, प्राचार्य एवं शिक्षक कक्ष, प्रतीक्षालय, प्रशासनिक खंड, खेल मैदान, पेयजल व प्रसाधन सहित सर्व सुविधा युक्त परिसर वर्ष 2018 में स्वीकृत कराया गया था। डॉ. शर्मा ने वर्ष 2013 में इसी विद्यालय मेहरागांव हाई स्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेंडरी कराया था। नये शिक्षा सत्र से सभी छात्र नवीन भवन में शिक्षा प्राप्त करेंगे।

इसी तरह से पुरानी इटारसी(Old Itarsi) के सूखा सरोवर(Sukhasarovar) में विधायक ने नवीन भवन(New Building) स्वीकृत कराया था जो 88 लाख रुपए से बनकर तैयार है। यहां भी व्यवस्थित क्लास रूम, साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब, लायब्रेरी, आर्ट एवं क्राफ्ट रूम, प्राचार्य एवं शिक्षक कक्ष, प्रतीक्षालय, प्रशासनिक खंड, खेल मैदान, पेयजल व प्रसाधन सहित सर्वसुविधायुक्त भवन 2018 में स्वीकृत कराया था। इससे पहले शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला (Government Boys Higher Secondary School, People Mohalla) की गल्र्स विंग के रूप में इसका संचालन हो रहा था। पूर्व में भी विधायक निधि से यहां अतिरिक्त कक्ष बने थे, लेकिन अभिभावक पृथक शाला भवन की मांग कर रहे थे। विधायक ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को नवीन मान्यता दिलाकर शाला भवन निर्माण के लिए स्वीकृति दिलायी थी। नये शिक्षा सत्र से यहां छात्राएं शिक्षा ग्रहण करेंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!