इटारसी। इनरव्हील क्लब ( Innerwheel Club) की नयी टीम सत्र 2021-22 के लिए कल, गुरुवार 1 जुलाई को शपथ लेगी। टीम की लीडर (अध्यक्ष) सविता आर साहू, उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल, सचिव कुसुम दरड़ा, कोषाध्यक्ष भगवती अग्रवाल, आईएसओ सुनीता चौरे, एडिटर रेणु कोहली, सह सचिव नीलम खंडेलवाल हैं। उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब (Rotary Club) की महिला विंग इनरव्हील क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है। नवनियुक्त अध्यक्ष सविता आर साहू (Newly appointed President Savita R Sahu) ने बताया कि स्ट्रांग वुमन, स्ट्रांगर वल्र्ड की अंतर्राष्ट्रीय थीम एवं पिंक फस्र्ट की डिस्ट्रिक्ट थीम पर इनरव्हील क्लब इटारसी इस वर्ष की संपूर्ण कार्यकारिणी पूरे मनोयोग से समाजसेवा के कार्य में जुटेंगी। निवृतमान अध्यक्ष रेणु सोखी एवं सचिव शीतल अरोरा ने आशा व्यक्त की है कि नयी टीम सविता आर साहू के नेतृत्व में क्लब के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए समाजसेवा के नये आयाम स्थापित करेंगी और सभी सदस्य सक्रियता से सहयोग देंगी।