लायंस क्लब सुदर्शन की नई टीम ने शपथ ग्रहण की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लायंस क्लब सुदर्शन ( Lions Club Sudarshan) का संस्थापन समारोह एक्सीलेंट गार्डन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पौधरोपण गतिविधि के अंतर्गत पीपल, नीम, मीठा नीम, पारिजात, शमी, बेलपत्र, बरगद, गिलोय, आंवला, आदि पौधों को रोपित किया। नई टीम को शपथ अधिकारी लॉयन एमजेएफ पीएस बग्गा ने शपथ दिलाई। रीजन चेयरपर्सन अशोक अग्रवाल एवं ज़ोन चेयरपर्सन अशोक मालवीय भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश शासन वीके बाथम (VK Batham) मुख्य अतिथि के साथ ही तहसीलदार गौहरगंज निकिता तिवारी और आयुक्त भगवानदास भूमरकर भी मौजूद रहे । सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अंजना तिवारी, सचिव अनिता राठौर एवं कोषाध्यक्ष रेखा मालवीय को बधाई प्रेषित की। तत्पश्चात चार्टर नाईट को केक काटकर मनाया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!