सुशांत केस में नया मोड़, सुशांत के पिता ने मैसेज कर कहा बेटे से बात कराओ

सुशांत केस में नया मोड़, सुशांत के पिता ने मैसेज कर कहा बेटे से बात कराओ

सुशांत के पिता ने 29 नवंबर 2019 को यही मैसेज रिया को भेजा था

मुुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। जिसमें सुशांत के पिता केके सिंह के मुताबिक उन्होंने रिया चक्रवर्ती और सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी (Shurti Modi) को बेटे से बात कराने के लिए मैसेज (massage) किए थे। लेकिन दोनो ने ही इसका जवाब नहीें दिया था। केके सिंह ने रिया को यह मैसेज 29 नवंबर 2019 को किया था। सिंह ने इन वाट्सएप मैसेज(Whatsapp message) के स्क्रीनशॉट जारी किए हैं। यह मैसेज सुशांत के पिता (Sushant Singh’s Father) ने रिया चक्रवर्ती को किया था। रिया ने यह मैसेज पढ़ा लेकिन इसका जवाब नहीं दिया।

01

रिया से कहा था काॅल कर जानकारी चाहिए
केके सिंह ने रिया को किए मैसेज में लिखा था “जब तुम जान गई हो कि मैं सुशांत का पापा हूंए तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या हैघ् फ्रेंड बनकर उसकी देखभाल और इलाज करवा रही होए तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।” यह मैसेज सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी को किया था। श्रुति मोदी रिया और सुशांत दोनों की मैनेजर थीं।

02

श्रुति मोदी को किए मैसेज में केके सिंह ने क्या लिखा था
29 नवंबर 2019 को ही केके सिंह ने श्रुति मोदी को भी मैसेज किया था। इसमें लिखा था – “मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कर्ज और उसे भी तुम ही देखती हो। वह अभी किस स्थिति में हैए इसके लिए बात करना चाह रहा हूं। सुशांत से बात हुई थी तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई आना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।”

मर्डर एंगल से जांच हो
सीबीआई टीम सोमवार शाम हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची। यहां सुशांत की बहन प्रियंका रहती हैं। अभिनेता के पिता और छोटी बहन मीतू भी फिलहाल यहीं हैं। एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने 2 घंटे तक परिवार के बयान दर्ज किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक. सुशांत की बहन ने सीबीआई टीम से कहा कि मामले की जांच मर्डर एंगल से होनी चाहिए।

03

अब तक का घटनाक्रम
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। सुशांत के पिता इस जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने बिहार में एफआईआर दर्ज कराई। बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंचीं। उसे मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिला। इस बीच बिहार सरकार की सिफारिश पर मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से अलग जांच कर रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!