जल्द बनेगा रेलवे स्टेशन से नया यार्ड रोड, डीआरएम ने सांसद को किया आश्वस्त

जल्द बनेगा रेलवे स्टेशन से नया यार्ड रोड, डीआरएम ने सांसद को किया आश्वस्त

सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने की मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात 

इटारसी। रेलवे स्टेशन से नयायार्ड जाने वाले मार्ग के जर्जर हाल से जल्द ही निजात मिलने वाली है सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने आज रेलवे की इटारसी संबंधित समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की जिसमें नयायार्ड रोड निर्माण भी शामिल है।

जेड आर यू सी सी के सदस्य राजा तिवारी (Raja Tiwari, member of ZRUCC) ने बताया कि आज सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) की डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय (DRM Saurav Bandyopadhyay) से विस्तृत चर्चा हुई है।

उन्होंने नए यार्ड रोड के लिए जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। रोड निर्माण कार्य के अलावा श्री तिवारी ने डीआरएम को रेलवे क्षेत्र के अन्य कार्य के लिए भी मांग पत्र सौंपा है जिन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके कार्य कराने का आश्वासन मिला है। 

ये मांगें शामिल हैं पत्र में 

– नर्मदापुर रेलवे स्टेशन के पास पुराना फुट ओवर ब्रिज जिसका भूमिपूजन विगत कई दिनों पूर्व हो चुका है, उसके उपरांत आजतक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिसके कारण हजारों लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अतः प्रशासनिक कार्रवाई पूर्ण कर अविलंब कार्य प्रारंभ हो।

– नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक क्रमांक 233 के बदले अंडर ब्रिज के प्रस्ताव के संबंध में रेल प्रशासन एवं राज्य प्रशासन विगत एक वर्ष पूर्व स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया, इसके उपरांत भी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है, कारण स्पष्ट कर शीघ्र प्रशासनिक कार्रवाई कर कार्य प्रारंभ करने हेतु आदेशित करें।

– सैलानी बाबा से लेकर ग्वाल बाबा न्यूयार्ड रोड की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है, रोज हजारों नागरिक एवं रेलकर्मी तकलीफ झेल रहे हैं, कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है, जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

– रेलवे आवासों में नाली, चैम्बर एवं व्यवस्था खराब है, बारिश में छत लीकेज होता है, भवन जर्जर हो चुके हैं, ग्रीष्मकाल में यहां पेयजल संकट होता है। रेल आवासों का मेंटनेंस किया जाये।

– न्यूयार्ड रेलवे मैदान में जहां रेलकर्मियों के बच्चे खेल अभ्यास करते हैं, इस मैदान की मरम्मत कर यहां रात्रि में प्रकाश व्यवस्था कराने का कष्ट करें। 

– तीन एवं बारह बंगला के खाली खंडहर आवासों में असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा रखा है, इससे रेलकर्मी परेशान हैं। इनके कब्जे खाली कर इन मकानों में ताला डाला जाये या इन्हें तोड़ा जाये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!