श्री गौड़ मालवीय समाज का नववर्ष मिलन समारोह कल

Post by: Rohit Nage

New Year meeting of Shri Gaur Malviya Samaj tomorrow
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। श्रीगौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज पुरानी इटारसी के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन 5 जनवरी 2025 को पुरानी इटारसी स्थित सुदामा मैरिज हाल में आयोजित किया जायेगा।

समिति सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 15 वर्षों से सामाजिक मिलन समारोह निरंतर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया जाना सुनिश्चित है। आयोजन मे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहर के सामाजिक बंधुओं के द्वारा बड़ी संख्या में शामिल होकर मिलन समारोह मनाया जाता है।

error: Content is protected !!