संयुक्त व्यापार महासंघ का नववर्ष मिलन समारोह रविवार को, सदस्यता अभियान जारी

इटारसी। व्यावसायिक संगठन संयुक्त व्यापार महासंघ का नववर्ष मिलन समारोह 7 जनवरी 2023को साईं कृष्णा रिसोर्ट में होगा। संघ के पदाधिकारियों ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
महासंघ का सदस्यता अभियान भी जोरों पर चल रहा है, जिसमें सदस्यता अभियान के हर क्षेत्र के प्रभारी और सहप्रभारियों द्वारा हर क्षेत्र में जाकर व्यवसायियों को सदस्य बनाया जा रहा है। जो पुराने सदस्य हैं, उनका सदस्यता का नवीनीकरण कराया जा रहा है। संघ के सचिव सन्मुखदास चेलानी ने बताया कि संयुक्त व्यापार महासंघ व्यवसायियों के हित के लिए काम करने वाली संस्था है। इस बार हमने अभी तक 600 से अधिक सदस्य बनाए हैं, और इस बार इटारसी के अलावा पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सदस्यता प्रभारी बनाए हैं।
राहुल चैलानी, लकी गुरियानी, अर्जुन गांधी, विनोद कसार, गुड्डू गुप्ता, सुधीर गुप्ता, विशाल अग्रवाल, रोहित चौरसिय, भारत भूषण गांधी, मुकेश खुरानी, आशीष चौधरी, कयूम कुरैशी, मनोहर सुंदरानी अजय दवे, बसंत अग्रवाल, कमलेश गौर, योगेश चंदवानी, सोनू साजवान, सुदर्शन अग्रवाल, संतोष मंधानी, दीपक पटवा, अक्षय संतानी, शशांक जैन, अर्जुन भोला, गौरव चौधरी, उमेश गौर, रामानुज मौर्य, मुन्ना अठोत्रा, मोनू सेत्पलानी, कैलाश रैकवार, अजय लालवानी और हरीश अग्रवाल को सहसदस्यता प्रभारी मनोनीत किया गया है।