इटारसी। जिला संस्कृत प्रकोष्ठ की बैठक में लिए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज इटारसी में नववर्ष कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन एवं भारत माता पूजन पश्चात् सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
मुख्य अतिथि संस्कृत भारती नर्मदापुरम् के जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र ने अपने उद्बोधन में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए स्पष्ट किया कि कक्षा नवमी में प्रवेश लेने वाले बच्चों को अनिवार्य रूप से द्वितीय भाषा रूप में संस्कृत विषय का चयन करना चाहिए, इसके लिए बच्चों को शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। वर्ष में समय-समय पर संस्कृत के कार्यक्रम आयोजित कर संस्कृतमय वातावरण निर्माण करते हुए बच्चों में संस्कृत अध्ययन के प्रति रुचि उत्पन्न किया जाना आवश्यक है।
यदि अपेक्षित हो तो इसके लिए संस्कृत भारती का सहयोग लिया जा सकता है। अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक सदन कुमार मालवीय भी उपस्थित थे। प्राचार्य सतीश खलको ने कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक महेश रायकवार के अतिरिक्त शाला परिवार में श्रीमती विनीता दुबे, रिमी सिंग, ऊषा उइके, नंदा सोहनी, कृष्णा शर्मा, कविता उपाध्याय, सविता चौरे, श्रीदेवी सराठे, पीटीआई विनोद दुबे, अम्बेश द्विवेदी, रेखा तोमर आदि शिक्षकों के अतिरिक्त सहायक स्टाफ हरवंश सिंह ठक्कर, बबलू बावनवीर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।